प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिष्ट एसोशिएशन की बैठक में लिए गए निर्णय
बांदा, के एस दुबे - प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक एवं सुरेश चंद्र मेमोरियल प्रेस क्लब में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री कृपा शंकर दुबे ने की है।
संगठन के सभी पदाधिकारियों ने चर्चा की है संगठन का विस्तार जनपद के तहसीलों में किया जाए। और तहसीलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाए संगठन के बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने पर बिना कारण बताए उसे सदस्यता से मुक्त किया जाए।
जिला संगठन के प्रति माह समीक्षा बैठक की जाएगी। उसमें संगठन से जुड़े पत्रकारों की जो भी जिला व तहसील स्तर की परेशानी होगी। उसकी मासिक बैठक में चर्चा करके संबंधित अधिकारियों से मिलकर साथियों का निस्तारण कराया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष नंदकिशोर नंदू शिवहरे, मनोज गुप्ता, अनिल सिंह गौतम, प्रकाश गुप्ता, राम जी, रूपा गोयल, रवि यादव तथा राम किशोर उपाध्याय सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment