फतेहपुर, शमशाद खान । डा0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव महाभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के 30 व कम्पोजिट विद्यालय सौनाखेड़ा के 113, प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर के 108 कुल 251 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु निःशुल्क होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई। साथ ही डा0 अनुराग द्वारा संक्रामक
बच्चो को चिकनपॉक्स की दवा खिलाते डा0 अनुराग श्रीवास्तव। |
बीमारियों से बचाव हेतु खाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह से धुलने, नाखून काटने व विटामिन सी युक्त भोजन करने व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या आशा, सरस्वती देवी, हेमंत श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, कौशल्या देवी, राजकुमारी, रक्षपाल बहादुर सिंह, संतलाल एवं भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर, आचार्य रामनारायण, दुर्गाप्रसाद व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment