बांदा, के एस दुबे । सपाइयों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मतगणना स्थल पूरी तरह से पुलिस छावनी बना रहा। ऐसी सुरक्षा रही कि परिंदा भी पर नहीं मार पाए। प्रेक्षक के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य आला अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर पैनी निगाह बनाए रहे और जायजा लेते रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर मतगणना से एक दिन पूर्व ईवीएम की सुरक्षा किए जाने के दिए गए डायरेक्शन के बाद जनपद में भी सपा नेताओं के द्वारा अधिकारियों की गाड़ी की चेकिंग को लेकर तीखी नोकझांक हुई थी। मतगणना की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने बिल्कुल हाई एलर्ट कर दिया। कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, रेंज के आईजी एसके भगत के अलावा डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन सभी पटलों में जाकर मतगणना स्थल का
मतगणना स्थल का जायजा लेते आईजी, कमिश्नर |
जायजा लेते रहे। एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी को मतगणना स्थल के अंदर व बाहर की सुरक्षा का जिम्मा डीएम, एसपी के द्वारा सौंपा गया। जगह-जगह बैरियरों में थानाध्यक्षों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया। मतगणना स्थल पर लगातार निगेहबानी होती रही। पुलिस फोर्स किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। अंदरखाने फोर्स को हिदायत दी गई थी कि अगर मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो बल प्रयोग करने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment