बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को एडीएम और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी से मतगणना से दो दिन पहले सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
मतगणना स्थल का निरीक्षण करते एडीएम अमिताभ यादव |
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना स्थल मंडी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभावार मतगणना पंडाल, प्रेक्षक कक्ष,जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष तथा मीडिया सेंटर की स्थापना मतगणना से दो दिन पूर्व कर ली जाए। कहा कि मतगणना पंडाल में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निदेर्शों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से करें, जिससे किसी भी प्रकार कठिनाई न हो। निरीक्षण के समय सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण एवं अपर जिला सूचना अधिकारी कुमारी शारदा भी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment