यादव महासभा की बैठक का किया गया आयोजन
बबेरू, के एस दुबे । क्षेत्र के अण्डौली में आयोजित यादव महासभा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने कहा कि यादव समाज में पनप रही कुरीतियों से निजात पाने के लिए ठोस कदम उठाया जाना बहुत ही आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि देवराज यादव ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित ग्राम व क्षेत्र वासियों को यादव समाज में पनप रही कुप्रथाओं के बोझ से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए शपथ दिलाई। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा हुई। साथ ही संविधान बचाने व देश हित में बाबा साहब अम्बेडकर जी के द्वारा मिले लोकतंत्र को बचाने के लिए पूज्य पेरियार ललई सिंह यादव,
![]() |
बैठक में मौजूद मंचासीन अतिथि व यादव महासभा के पदाधिकारीगण |
बीपी मंडल, डा. लोहिया व मान्यवर कांशीराम जी के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया। वर्तमान समय में किसानों नौजवानों, मजदूरों, कर्मचारियों, खुदरा छोटे ब्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय व शोशण के खिलाफ खड़े रहने के लिए सभी को मार्मिक चित्रण करते हुए जागरूक किया। सभी को नशामुक्त अभियान के लिए जागरूकता संदेश दिया और नशामुक्त होने की षपथ दिलाई गई। कहा कि बन्द मुट्ठी की ताकत है कि आज उनकी जमीनें हिलने लगी हैं, हम सभी साथ हैं और मिलकर इस प्रदेश से दमनकारी नीतिज्ञों शोषणकारी ताकतों का सफाया करेंगे। इस मौके पर राममिलन यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष यादव महासभा सैनिक प्रकोष्ठ, हरिश्चन्द्र यादव, रामनरेश यादव ब्लाक उपाध्यक्ष बबेरू युवा सुरेन्द्र मौर्य, अवनीश श्रीवास्तव, विनीत कुशवाहा, कार्यक्रम आयोजक जीतेन्द्र यादव जीतू, नन्दकिशोर यादव, बद्री प्रसाद यादव, अर्जुन यादव, रामनरेश यादव, दीनदयाल, ज्ञानचन्द्र, बब्बू ठेकेदार, राहुल, फेरन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment