एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस सुस्त
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग
अभियुक्त लगातार दे रहे हैं जान से मार देने की धमकी
बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोहन तिवारी पुत्र सूरजबली तिवारी के हमलावर अभी तक छुट्टा घूम रहे हैं। जबकि कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ 506 और 394 की धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज है, लेकिन मुकामी पुलिस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने दबंग हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और गिरफ्तारी कराते हुए जेल भेजे जाने की मांग की है।
![]() |
एसपी को शिकायती पत्र देने आया भाजपा कार्यकर्ता मोहन तिवारी |
शहर के इंदिरा नगर दीपशिखा कालोनी निवासी मोहन तिवारी पुत्र सूरजबली तिवारी भाजपा कार्यकर्ता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। बताया कि 23 फरवरी को रात 10 बजे वह अपने आवास जा रहा था, तभी संकट मोचन मंदिर के सामने बाइक खड़ी कर गुटखा लेने लगा। इसी दौरान वहां पर संतोष सिंह पुत्र हरनाथ सिंह व सुमित सिंह पुत्र अमरजीत सिंह जो कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी हें, दोनो लोगों ने जान से मारने की नीयत से अचानक हमला कर दिया। मारपीट करते हुए जेब में पड़े 5500 रुपए छीन लिए और पुलिस में सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। 24 फरवरी को कोतवाली नगर में दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 506 व 394 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। मोहन तिवारी ने यह भी बताया कि हिस्ट्रीशीटर संतोष के भाई विकास सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ फेसबुक में अपशब्द कहने का मुकदमा कोतवाली नगर में धारा 506, 67सी के तहत दर्ज कराया था। तब से संतोष सिंह व सुमित सिंह उससे रंजिश मान रहे हैं। पीड़ित ने एसपी को बताया कि अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर आरोपियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। दोनो अभियुक्त लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रास्ते में रोककर मुकदमा वापस लेने और हमला करने की नीयत से रोका जा रहा है। पीड़ित ने एसपी से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कराने और जेल भेजे जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment