चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गरीबों के घरों के ऊपर से एचटी लाइन निकाली जा रही है। विद्युत विभाग के संबंधित कर्मचारियों को मना करने पर जिनके उद्योगों में विद्युत का उपयोग होना है वह क्रेशर उद्योग चलाने वाले मालिकों ने उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग कर घर उजाड़ देने की धमकी दी है। गरीब मजदूरों ने संबंधित अधिकारियों को भेजे गए पत्र में मांग की है कि मकानों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत तार निकालने से रोका जाए। भविष्य में यदि किसी प्रकार की घटना होती है तो उसके जिम्मेदार विभाग व क्रेशर के मालिक होंगें।
जानकारी देते पीड़ित ग्रामीण।
भरतकूप थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर माफी के लगभग एक दर्जन गरीब मजदूरों ने जिलाधिकारी व अधीक्षक अभियंता विद्युत को सौपे गए पत्र में अवगत कराया कि पीड़ित सभी गरीबर मजदूर झोपड़ी व कच्चे घरों में परिवार के साथ निवास करते हैं। 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन उनके मकानों के ऊपर से निकाली जा रही है। जिसे मना करने पर क्रेशर मालिको द्वारा उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग कर घर उजाड़ देने की धमकी दी गई है। पीड़ित मजदूरों में राजकुमार, प्रभासिनी, गीता देवी, सुमन देवी, बेला देवी, सियादुलारी, चुनिया देवी, ललिता देवी, संतोषिया आदि हैं। बताया कि विद्युत लाइन निकाले जाने के बाद किसी भी समय कोई अप्रिय घटना यदि कारित होती है कि तो उसके जिम्मेदार क्रेशर मालिक व विद्युत विभाग होगा। पत्र में मांग की है कि घरों के ऊपर से विद्युत एचटी लाइन हटाकर दूसरी तरफ से निकालने के कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएं।
No comments:
Post a Comment