जरूरत मंद को उपलब्ध कराया गया ब्लड
बांदा, के एस दुबे । सेवर्स आफ लाइफ के सलमान खान ने बताया कि मंगलवार सुबह दो लोगों का फोन आया, उन्हें ब्लड की जरूरत थी। एक मरीज का नाम विद्यासागर था, जिसको किडनी की समस्या थी और एक मरीज नूरजहां जो कि जिला अस्पताल में एडमिट थीं। उसकी डिलेवरी होना थी। उन्हें बी-पाजिटिव ब्लड की अवश्यकता थी जिसमे दोनो की डिमांड सेवर्स आफ लाइफ के व्हाटअप ग्रुप में डाली गई, जिसमे आमिर खान खाईपार मोहल्ला ने जिला अस्पताल आकर विद्यासागर नाम के मरीज को रक्तदान किया और एक अखबार के जिला संवाददाता बसंत गुप्ता ने नूरजहां नाम की मरीज को रक्त देकर उसकी जान बचाई। बसन्त गुप्ता ने दूसरी बार रक्तदान कर मानवता को आगे बढ़ाया है। हमारी सेवर्स आफ लाइफ संस्था पिछले 4 वर्षों से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा रही है।
![]() |
जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट करते भानु |
इसी तरह पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा सरकारी अस्पताल में भर्ती थे, जिनके डायलिसिस के लिए ब्लड की आवश्यकता थी। ऐसे में धर्मेंद्र त्रिपाठी जी ने रक्तदान की संस्था सेवर्स आफ लाइफ के सचिव एवं सक्रिय सदस्य अभय सिंह से बात की। जिन्होंने भानू प्रताप सिंह को रक्तदान करने के लिए बुलाया। भानू का यह पांचवां रक्तदान था। यह संस्था कई वर्षों से जिले के कार्यरत है और लोगों की सेवा करती है।
No comments:
Post a Comment