यूएलबी को उपलब्ध कराएं डिफाल्टर बेंडरों की सूची
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों, डूडा के अधिकारियों से कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में प्रथम चरण के 1425 लाभार्थियों को शासन से लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके अनुपालन में 10 मार्च तक 1979 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रथम चरण का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में 916 स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के लाभ दिलाये जाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। अधिशासी अधिकारियों तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि 14, 15, 24, 25 मार्च को कैंप आयोजित कर लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना का ऑनलाइन आवेदन कराकर लाभ दिलाया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
दे कि वह क्यूआर कोड उपलब्ध कराएं। जो क्यूआर कोड संचालित नहीं है उन्हें संचालित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो बेडर्स डिफाल्टर है उसकी सूची यूएलबी को उपलब्ध कराएं। उन्हें प्रेरित कर बैंको में पैसा जमा कराएं। छोटी दुकान वालों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर बीएन कुशवाहा, डूडा के जिला समन्वयक संतोष कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment