प्राथमिक विद्यालय गढ़ीवा के बच्चों को आमंत्रित कर किया पुरस्कृत
फतेहपुर, शमशाद खान । डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर एवं पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन किया गया। बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय गढ़ीवा के बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें पुस्तक समेत अन्य उपहार वितरित किए।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि व प्राचार्या। |
शिविरों के समापन पर मुख्य अतिथि अशोक तपस्वी, मंडल आयुक्त रोवर रेंजर्स कमलेश द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा वर्मा ने किया। शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी सभी ने सराहना की। रेंजर्स प्रभारी डॉ. मीरा पाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. शोभा सक्सेना, हेमंत कुमार निराला, डॉ. शकुंतला, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ल के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स की पूरी समिति व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स में विशेष यह तथ्य यह रहा कि प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित करने के लिए और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने हेतु महाविद्यालय में ग्राम गढ़ीवा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को आमंत्रित किया गया और उन्हें पुस्तकों एवं अन्य उपहारों का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment