बीपीएमए में शिक्षकों को कंप्यूटर की जानकारी दी गई
बांदा, के एस दुबे । शिक्षा में आजकल कंप्यूटर पूरी तरह से अनिवार्य है। बिना कंप्यूटर के शिक्षा अधूरी सी नजर आती है। बच्चों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कराने के लिए शिक्षण संस्थाएं लगातार अपना सिस्टम अपडेट कर रही हैं। शनिवार को इनफारमेशन टेकनालिजी की वर्कशाप का आयोजन भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम में आये हुय किप्स कम्पनी के प्रशिक्षक अरविन्द सिंह और राहुल गुप्ता का कार्यशाला में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. डा. मोनिका मेहरोत्रा ने स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षक अमित सिंह एवं नवल किशोर जी ने प्रशिक्षकों का बैच अलंकरण किया। इसके बाद कम्प्यूटर लैब में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला के मुख्य बिन्दु में किप्स नामक एक वेबसाइट के माध्यम से प्रश्न पत्र निर्मित करना शिक्षकों को सिखाया गया। सीवाईएल के माध्यम से
कंप्यूटर के गुर सीखते बीपीएमए के शिक्षक |
ई-लर्निंग स्किल सिखाया। किस तरह हम टीचिंग टूल्स का प्रयोग कर ई-लर्निग को बेहतर रूप प्रदान करें। चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा एवं नोमिनेटेड चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षिकों के लिए बहुत ही लाभान्वित करने वाला है और इसके माध्यम से वह बेहतर शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रखने में सहयोग करेंगे। अंत में प्रधानाचार्या ने नये सत्र में कम्प्यूटर शिक्षा को अपनाने और छात्रों में तकनीकि शिक्षा के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अमित सिंह, नवल किशोर, भारती, निशा, कविता, एकता, रिजवाना आदि का कार्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment