कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की जांच कार्रवाई हुई पूरी
24 मार्च को नाम वापसी और 9 अप्रैल को होगा मतदान
बांदा, के एस दुबे । विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकाय खंड बांदा-हमीरपुर के लिए चुनाव में सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं। जबकि पांच उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हो गए। नामांकन पत्र खारिज होने से प्रत्याशियों के चेहरे पर सिकन नजर आई। अब चुनाव मैदान में तीन दावेदार ही ताल ठोंकेंगे।
![]() |
पर्चा खारिज होने पर प्रत्याशियों के सवालों का जवाब देते निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल |
नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की गई। रिटर्निंग आफीसर अनुराग पटेल और सहायक रिटर्निंग आफीसर उमाकांत त्रिपाठी की देखरेख में हुई नामांकन पत्रों की जांच में भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र सिंह सेंगर और समाजवादी पार्टी के आनंद कुमार नामांकन स्थल पर अपने समर्थकों के साथ डटे रहे। जांच के बाद विधान परिषद सदस्य के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजापुर चित्रकूट के लवलेश कुमार, रामनगर मऊ चित्रकूट निवासी राधिका, कलवारा राजापुर निवासी जगतपाल, इमिलिया हमीरपुर निवासी मान सिंह, बधवारा (चित्रकूट) निवासी मनोज कुमार के पर्चे तमाम खामियों के चलते खारिज कर दिए गए। पांच उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हो जाने के बाद अब चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह और सपा से आनंद कुमार के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार ही बचे हैं। गौरतलब हो कि विधान परिषद सदस्य स्थानीय प्राधिकारी खंड बांदा-हमीरपर के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम दिन भाजपा के जितेंद्र सिंह सेंगर और सपा के आनंद कुमार सिंह सहित आठ प्रत्याशियों ने एमएलसी पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि आगामी 24 मार्च को नाम वापसी होगी, 9 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच की जांच के समय पुलिस फोर्स मौजूद रही। भाजपा के जितेंद्र सिंह के साथ विधायक प्रकाश द्विवेदी, अजीत गुप्ता, रजत सेठ, नीरज द्विवेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर, सपा प्रत्याशी आनंद कुमार के साथ पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, सपा जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment