चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। ऊर्जा मंत्री के आदेशों के क्रम में कस्बे में विजिलेंस टीम की छापेमारी से कटियाधारकों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान नौ लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुधवार को विद्युत विजिलेंस टीम के साथ सहायक अभियंता व अवर अभियंता की मौजूदगी में कस्बे के नौ घरों में छापेमारी की गई। जिसमें मीटर के पहले तार से कटिया डालकर विद्युत की चोरी की जा रही थी। विजिलेंस टीम के पहुंचते ही विद्युत चोरों में खलबली मच गई। लोगों ने कटिया आनन फानन हटाना शुरू कर दिया था। विद्युत उपखण्ड राजापुर के सहायक अभियंता राकेश कुमार व अवर अभियंता जितेन्द्र पटेल ने बताया कि अधिशाषी
![]() |
जांच करतीं विजलेंस टीम। |
अभियंता केके वर्मा के निर्देशन में विजिलेंस टीम के साथ कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी की है। इस दौरान नौ लोग घरों में बाईपास कटिया डालकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए। जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी विजिलेंस टीम के साथ विद्युत चोरी रोकने का अभियान चलाया जाएगा। विजिलेंस टीम के प्रभारी उत्कर्ष मौर्या ने बताया कि राजापुर तहसील क्षेत्र के कस्बा सहित 165 गाँवों में विद्युत चोरी को रोकने के लिए शासन के सख्त निर्देश हैं। विद्युत चोरी करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। टीम के साथ अतुल कुमार उपाध्याय, रामकेश, राकेश कुमार, सोनू विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment