परिवारीजनों में मातम का माहौल
बबेरू, के एस दुबे । मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से चालक दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटे को खो देने के बाद चालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पलटा ट्रैक्टर और मौजूद लोग |
कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर के रहने वाले बलदाऊ यादव (22) पुत्र चुनकावन मझीवां गांव से जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करने के बाद ट्रैक्टर में मिट्टी को लोड कर मंझीवा गांव निवासी अभिमन्यु उर्फ कल्लू सिंह के यहां मिट्टी डालने जा रहा था। वहीं पर ट्रैक्टर बैक करते समय ट्रैक्टर पलट गया, बलदाऊ ट्रैक्टर में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव देखकर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बलदाऊ के पिता चुनकावन ने बताया कि बलदाऊ की आगामी 20 मई को शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थीं। हादसे में बलदाऊ की मौत हो जाने के बाद शादी वाले घर में करुण चीत्कारें गूंज उठीं। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बताया कि चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment