शरीर को झुलसा रहे लू के थपेड़े
फतेहपुर, शमशाद खान । चालू माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने लोगों को चिलचिलाती धूप से बेचैन कर दिया है। अभी अप्रैल का माह शुरू भी नहीं हुआ कि गर्मी के चलते मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहता है। वहीं बाजारों में भी रौनक नहीं देखने को मिल रही है। आसमान से बरस रही आग और लू के थपेड़ों से शरीर झुलसना शुरू हो गया है। ट्रेन व बस से सफर करने वाले यात्रियों के बीच पानी की मारामारी शुरू हो गई है।
![]() |
प्लेटफार्म पर पानी भरने के लिए लाइन लगाए यात्री। |
बुधवार को मौसम में और भी भीषण गर्मी रही। तापमान में जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकला तो गर्म तेज हवाओं ने उसे झुलसाने में कोई कमी नही की। दिन भर लोग धूप व तेज गर्म हवाओं से बचते दिखे। मौसम में तापमान का बढना अब शुरू हो गया है। ऐसे में जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा। सात बजे ही कड़ी धूप ने लोगों को यह बताया कि अभी अप्रैल, मई व जून की गर्मी तक निजात नहीं मिलने वाली है। दिन भर लोग चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं के थपेडो से जूझते रहे। गर्मी के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया। बदन को झुलसाने वाली गर्मी से जनमानस कराह उठा। ऐसे में लोग घरों में ही दुबकने के लिए मजबूर हो गए। भरी दोपहर ट्रेन, रोडवेज बस समेत अन्य साधनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच पानी को लेकर मारामारी देखी जा रही है। दोपहर स्थानीय रेलवे स्टेशन में देखा गया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर रूकते ही यात्री एकाएक अपनी-अपनी बोतल लेकर प्लेटफार्म पर लगे फ्रीजर की ओर दौड़ पड़े और लाइन लगाकर बोतलों में पानी भरते रहे। जिससे आगे की यात्रा में उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े। उधर रोडवेज बस स्टाप परिसर की बात की जाए तो बस स्टाप का नवनिर्माण होने के बाद यहां फ्रीजर लगाया गया था लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह फ्रीजर कबाड़ हो गया। अब यहां यात्रियों को ठंडे पानी की दरकार रहती है लेकिन कोई इंतजाम न होने के चलते यात्रियों को ठंडे पानी की बोतल खरीदने के लिए विवश होना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment