देवेश प्रताप सिंह राठौर........
( वरिष्ठ पत्रकार)
........ राजनीति में सब जायज है ऐसा मैं नहीं कहता हूं देश नेता और जनता भी कहती है वो समझती है राजनीत का कोई धर्म नहीं होता है उत्तर प्रदेश के और अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनी और कौन मंत्री कौन मुख्यमंत्री बनेगा इन की चर्चाओं के साथ कई 1 नाम मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने आए संभावित नाम यह है संभावित नाम यह है संभावित नाम यह और सरकार बनी तो कई एक नाम जो मीडिया में आ रहे थे वह अचानक गायब हो गए क्योंकि उनको मंत्रिमंडल में दुबारा जगह नहीं मिल सकी हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए और अटकलें लग रही थी कौन उप मुख्यमंत्री बनेगा कौन मंत्री बनेगा कौन कैबिनेट मंत्री बनेगा और कौन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनेगा कौन
राज मंत्री बनेगा सरकार का गठन हो चुके हैं ,लेकिन उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में केंद्रीय आलाकमान का हस्तक्षेप एवं कई एक जगह निर्णय मंत्री बनाने में ऐसे लोगों के नाम आए हैं जिनको जनता पसंद नहीं करती परंतु चुनाव विधायक के जीते हैं इसका मुख्य कारण था योगी जी की नेतृत्व क्षमता और कुशल शासन के बदौलत मोदी योगी की लहर में हारने वाले भी जीत गए ऐसा लोगों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई लेकिन जाति समीकरण को देखते हुए सभी को साधने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया क्योंकि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके तहत अभी से कार्यों को रूप दिया जाना है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और वह भी पूर्ण बहुमत के साथ यह मैं नहीं कह रहा हूं यह आंकड़े बोल रहे हैं उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और जिस तरह किसान आंदोलन चलता रहा 1 साल चला दिल्ली में किसान कानून के तहत बहुत से लोग उम्मीद लगा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी का पत्ता गया परंतु किसान आंदोलन का असर ना के बराबर रहा कुछ जिलों में 16% असर दिखाई दिया जो जाट संख्याओं वाले 4 एवं 5 जिले हैं, सरकार बन गई है अब बोलो जय बाबा का बुलडोजर सर्व सिंह ओके तैयार हो गया है और गुंडा मवाली सतर्क हो जाए गुंडे लोग बचेंगे नहीं योगी जी का बुलडोजर उनके गैरकानूनी संपत्तियों को नष्ट करके उनका गुंडागर्दी खत्म करेगा l
No comments:
Post a Comment