पिचकारी, अबीर, रंग, फेसकवर व खाद्य सामग्री का किया वितरण
फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी होली पर्व पर मूक बधिर बच्चों की खुशियों में रंग भरने का काम यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। रविवार को उन्होने खंभापुर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग एवं पुनर्वास आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के बीच पिचकारी, अबीर, रंग, फेसकवर व खाद्य सामग्री का वितरण किया। हाथों में सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
समाजसेवी डा. अनुराग श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ दिव्यांग आवासीय विद्यालय पहुंचे। जहां अध्ययनरत मूक-बधिर बच्चों को होली का तोहफा दिया। उन्होने कहा कि भारत की पहचान पूरे विश्व में उसकी अनमोल विरासत व संस्कृति है। जिस कारण यहाँ विविधता में एकता नजर आती है। हमारी इस भारतीय संस्कृति को हमारी परंपरा ने सुंदर व गौरवशाली बनाया है। जिसमें त्योहारों का योगदान महत्वपूर्ण है। रंगों से भला किसे परहेज हो सकता है क्योंकि बिना रंगों के शायद जीवन भी इतना सुंदर न हो पाता। उन्होने सभी लोगों से आपसी भाईचारे के बीच होली का पर्व मनाने की अपील की। उन्होने उपस्थित लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर प्रबंधक सीताराम यादव, मनीष कुमार सिंह, डॉ वकील अहमद सिद्दीकी, प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment