केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में करेंगे सहयोग
फतेहपुर, शमशाद खान । उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में लघु उद्योग व रोजगार विकसित करने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा।
![]() |
बैठक कर विचार-विमर्श करते व्यापारी। |
शहर के बाकरगंज स्थित एक प्रतिष्ठान में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में लघु उद्योग को बढ़ावा देने व रोजगार विकसित कराने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि सूक्ष्म व्यापारियों को नया रोजगार व विकसित रोजगार कराने हेतु भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित योजनाओं की जानकारी देकर व्यापार हेतु लोन उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कराने का प्रयास रहेगा। संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि सूक्ष्म व्यापारियों में रेहड़ी, पटरी, गुमटी, ठेला, लघु उद्योग को कोरोना काल में भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। मौजूदा समय में सूक्ष्म व्यापारियों को पुनः नया रोजगार विकसित कराने हेतु प्रधानमंत्री बेरोजगार योजना व अन्य योजनाओं द्वारा लोन दिलाने की उपलब्धता में सहयोग प्रदान किया जाएगा। व्यापारियों से अपील किया कि लोन आवेदन हेतु संगठन का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, अशरफ अली, श्रवण दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, मुजाहिद, रशीद, संदीप उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment