पीस कमेटी की बैठक में दिए निर्देश
बदौसा, के एस दुबे । बदौसा थाना परिसर में चुनाव परिणाम व होली त्योहार को मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सीओ अतर्रा अम्बुजा त्रिवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने होली के त्योहार में पूरी सावधानी बरतने की बात कही। क्योंकि यह होली चुनाव के बाद की है। साथ ही शुक्रवार (जुमा) भी है। त्योहार मनायें किसी की भावना से खिलवाड़ न करें। शराब पूरी तरह से बंद रहेगी। डीजे रात में नहीं बजेगा। जिन ब्यापारियों नें नेशनल हाईबे 35 अतिक्रमण कर रखा है वह स्वैच्छा से हटालें अन्यथा होली बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनायें।
बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी और लोग |
पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक सभाजीत पटेल, सिंह लमेहटा चौकी इंचार्ज, पौहार प्रधान बिहारी लाल कबीर, दुवरिया प्रधान अजीदुल हक उर्फ सोनी, हडहामाफी प्रधान साकेत चौरिहा, हरीओम सोनकर पूर्व प्रधान बरछा (ब), भारत पटेल पूर्व प्रधान दुवरिया, विनय गौतम अध्यक्ष युवा ब्यापार मण्डल, नवीन जैन अध्यक्ष ब्यापार मंडल बदौसा, अन्जू तिवारी, राखी गुप्ता, अनीता, रजनी रैकवार, गौरा वर्मा महिला ब्यापार मण्डल बदौसा, रमाशंकर सैनी पत्रकार, जगपत सिंह यादव पत्रकार, अजय यादव पत्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य , सन्तोष कुशवाहा पत्रकार जिला संयुक्त महामंत्री ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन बांदा, रामसुजान त्रिपाठी, हरीओम बाजपेयी महामंत्री ब्यापार मण्डल बदौसा, रोहित, धर्मेन्द्र खटिक, दयानन्द गुप्ता, कामता प्रसाद पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष युवा उद्योग ब्यापार मंडल, प्रधान नादनमऊ, प्रधान कुल्लूखेडा सम्भ्रांत नागरिक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment