जसपुरा, के एस दुबे । जसपुरा थाना क्षेत्र के बारा घाट की युमना नदी के ऊपर बने पीपे के पुल में शुक्रवार की देर रात धान से लदा हुआ एक ट्रक गिर गया था। इसमें से शनिवार को ही निकल रहे राहगीरों से जानकारी मिलने पर पहुँचे जसपुरा थाना प्रभारी एवं जाफरगंज थाना प्रभारी ने स्थनीय गोताखोरों की मदद से उसी दिन निकाल गया था।जिसकी पहचान दूसरे दिन ट्रक के खलासी साजिद लाल दरवाजा अमेठी फरुखाबाद के रूप हुई थी।शनिवार को ही लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी आ गई थी।दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल को खुलवाकर
यमुना नदी से बाहर निकाला गया ट्रक |
नदी में गिरे ट्रक नम्बर का पता किया जिससे ट्रक के मालिक का पता चला।जो मनोज गर्ग के नाम पर था।उससे बात करने पर पता चला कि ट्रक में चालक और खालसी थे।जो कि जनपद के अतर्रा से धान भरकर गाजियाबाद जा रहे थे।तीसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने चालक को भी ट्रक से निकाला।जिसका नाम शकील पुत्र समीम था। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन व जेसीबी की मदद से नदी में डूबे हुए ट्रक को निकाला। मौके पर जसपुरा थाना राजेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ चारों दिन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment