फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के चंद्रगुप्त मौर्य सामाजिक संस्थान सम्राट अशोक तिराहा पर मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति के बैनर तले समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सदर व हुसैनगंज विधानसभा की निर्वाचित विधायक का उपस्थित लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत करते मौर्य समाज के लोग। |
समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक चंद्र प्रकाश लोधी व हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या ने स्वागत समारोह के पश्चात उपस्थित मौर्य समाज को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों विधानसभाओं का चहुमुखी विकास कराया जाएगा। लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास होगा। जिससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया जाएगा। इस मौके पर मौर्य समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment