माता जी की स्मृति में ट्रस्ट कोआर्डिनेटर में जमालपुर गांव में वितरण किया
बांदा, के एस दुबे । ग्राम जमालपुर के बृजानंद आश्रम परिसर में चाइल्ड ट्रस्ट के कोआर्डिनेटर महेन्द्र सिंह गौतम की माता जी की स्मृति में जरूरतमंद लोगो को वस्त्र वितरित किये गये। साथ ही बच्चों को पौष्टिक किट दलिया, पोहा, बिस्कुट, काम्पलेन उपलब्ध कराये गये। इसके पूर्व भी संस्था ने कोरोनाकाल में राशन किट एवं मास्क वितरित किए हैं।
दिव्यांग को पौष्टिक किट प्रदान करते महेंद्र सिंह गौतम |
कार्यक्रम के आयोजक महेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि संस्था अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगो को वस्त्र एवं बड़ी संख्या में बच्चो को पौष्टिक किट वितरित की गई। कोरोना की तीसरी लहर आशंका को देखते हुए लोगों को जागरूक कर तापमान मापने के लिए टेम्पोमीटर व मास्क वितरित करने की शुरूआत की गई। यह कार्यक्रम वास्तव में मानवीय संवेदनाओ पर आधारित है, जिससे जरूरतमंदो की मदद की जा सके। ग्राम पंचायत जमालपुर के प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ला ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो की गांवों में सख्त जरूरत है, इससे लोगो में जागरूकता के साथ जरूरतमंदो की मदद भी हो जाती है। चाइल्ड ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ग्रामीण अंचलो में मदद पहुंचाकर अच्छा कार्य कर रही है। समाजसेवी अधिवक्ता शम्भू प्रसाद ने कहा कि चाइल्ड ट्रस्ट का कार्यक्रम सराहनीय है जो बच्चों एवं गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार मिश्रा ने कहा कि समाज के नीचे पायदान पर बैठे व्यक्ति की मदद हो रही है, साथ ही बच्चों को जागरूक कर पौष्टिक किट मिलना फायदेमंद है। इस अवसर पर रामराज सिंह, झंडीलाल, नीरज सिंह, भगवानदीन, कल्लू कुशवाहा, शिवचरण शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शम्भू प्रसाद एड, चाइल्ड ट्रस्ट कोआर्डिनेटर महेन्द्र सिंह गौतम इत्यादि लोगों ने भागीदारी की।
No comments:
Post a Comment