बदमाश के पास से लूटी हुई बाइक, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद
पकड़े गए बदमाशों पर होगी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई : एसपी
फतेहपुर, शमशाद खान । मंगलवार की देर रात लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया, जबकि एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है, जिसे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से एक लूटी हुई बाइक, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड में अब तक आरोपी पर फ़तेहपुर सहित अन्य जिलों में लूट के कई मुकदमें दर्ज है।
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में घायल बदमाश। |
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात जिले की बिंदकी पुलिस और एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच कल्यानपुर की पुलिस ने बिंदकी पुलिस को सूचना दी कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर बिंदकी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बिंदकी थाना क्षेत्र की ओर भाग गए। इस पर बिंदकी थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव और एओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की संयुक्त टीम ने बदमाशों का पीछा किया। जनता बाईपास के निकट पुलिस पार्टी बदमाशों की तरफ बढ़ी तो इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिए, जिससे पुलिस पार्टी में शामिल लोग बाल-बाल बच गए। एसपी ने बताया कि खुद को सुरक्षित करने के बाद पुलिस पार्टी ने आवश्यक बल प्रयोग कर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम शनि पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल निवासी रामपुर थाना चांदपुर जिला फ़तेहपुर बताया। उसका साथी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस काम्बिंग कर रही है। एसपी ने दावा किया कि मौके से फरार हुए बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ में शनि ने जिले में चोरी और लूट की कई आपराधिक घटनाओं का इकबाल किया है। गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी पर जनपद के साथ कानपुर और हमीरपुर में लूट के सात-आठ मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment