साधुओ ने श्रीकृष्ण मूर्ति लिए हुए देखा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। घर से निकले गोल्डन बाबा चित्रकूट में देखे जाने की सूचना पर परिजन आए और साधू संतों को फोटो दिखाकर उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। हलांकि इस मामले में नयागांव थाना व सीतापुर पुलिस टीम का कहना है कि इस संबध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
कानपुर के कल्याणपुर निवासी गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर के परिजनों के अनुसार 15 मार्च की सुबह गेरूआ वस्त्र पहनकर घर से हास्टल जाने की बात कहकर निकले, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। वह हमेशा अपने शरीर में चार किग्रा सोना चांदी के जेवर पहने रहते थे, किन्तु उस दिन घर में ही सारे जेवर रखकर गए हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करते हैं। कल्याणपुर थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।
गोल्डेन बाबा।
इधर बुधवार की दोपहर को कामदगिरी प्रमुख द्वार के पास उन्हें गेरूआ वस्त्र में ही कुछ साधुओं ने देखा। उनके हाथ में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति भी थी। मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा लगाई, लेकिन कोई उनका नाम नहीं जानता था। फोटो देखकर इतना बताया कि इन्हें यहां देखा गया है। इसके बाद वह कहां चले गए इसका किसी को पता नहीं है। नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी व सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं है। जिनके कानपुर से गायब होने की सूचना है। उन्हें पुलिस टीम ने नहीं देखा है। अब सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। उनके परिजनों ने भी फोन कर जानकारी ली है लेकिन अभी कुछ पता नहीं है।.
No comments:
Post a Comment