फतेहपुर, शमशाद खान । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अस्ती विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीड़ित व अशिक्षिक महिलाओं को विद्यालय में बुलाकर मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं के लिये विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही हैं। अशिक्षिक व बेरोजगार महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने व शिक्षित करने का बीड़ा एक अकेली शिक्षिका आसिया फ़ारूक़ी ने उठा रखा है मंगलवार को विद्यालय में
महिलाओ को सम्मानित करती मुख्य अतिथि डाक्टर किरन। |
महिला दिवस का आयोजन कर ग़रीब व सहयोगी महिलाओं को वस्त्र दिये गये इस कार्यकर्म का आयोजन किरन सेवा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर किरन के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी उन्हें अंदर से कैसे मजबूत बनना है इस पर विचार किया गया। कार्यक्रम में मंजु शुक्ला प्रदेश कार्य समिति सदस्य, गायत्री सिंह महिला मंत्री सौम्या सचान, पूजा पांडेय व संगीता आदि उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment