साथियों ने फूल-माला पहनाकर किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । बिंदकी तहसील क्षेत्र के सुल्तानगढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की साधारण सभा की बैठक में प्रबंध समिति का चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष व प्रबंधक समेत अन्य पदों पर निर्वाचन कर दिया गया। उपस्थित साथियों ने सभी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व प्रबंधक का स्वागत करते साथी। |
साधारण सभा की बैठक में मुख्य अतिथि व पर्यवेक्षक के रूप में पं. दयाशंकर शुक्ल इंटर कालेज भैसौली के प्रधानाचार्य गौरीनाथ शुक्ल ने शिरकत की। संचालन यमुना शंकर द्विवेदी ने किया। बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के पश्चात प्रबंध समिति के चुनाव पर चर्चा करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विमर्श हुआ। सर्वसम्मति से अरूण कुमार मिश्र अध्यक्ष, रमाशंकर शुक्ल उपाध्यक्ष, गौरीदत्त शुक्ल प्रबंधक, यमुना शंकर द्विवेदी उप प्रबंधक, दिनेश चंद्र दीक्षित को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में तेज नारायण पांडेय, मधु शुक्ल, अंशुमन शुक्ल, दिव्यदत्त तिवारी, अशोक कुमार मिश्र, अनिल कुमार शुक्ल व तिवारी जी को शामिल किया गया। निर्वाचन के पश्चात सभी पदाधिकारियों का साथियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment