सपा से सदर विधायक ने तांबेश्वर मंदिर में टेका माथा
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी व अयाह-शाह विधानसभा से भाजपा विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू का पार्टीजनों व समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उधर सर्वप्रथम सदर विधायक ने सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर पहुंचकर माथा टेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।
नवनिर्वाचित विधायकों का माला पहनाकर स्वागत करते पार्टीजन। |
समाजवादी पार्टी से सदर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक चंद्र प्रकाश लोधी सर्वप्रथम समर्थकों संग प्रातःकाल सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात वे अपने आवास आए। जहां सुबह से ही पार्टीजनों व समर्थकों का तांता लगा हुआ था। सभी ने उन्हें फूल-माला पहनाकर जीत की बधाई दी। नवनिर्वाचित विधायक ने सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होने कहा कि जनता से स्नेह व प्यार की बदौलत ही उन्हें जीत हासिल हुई है। वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मूलभूत समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र लोधी, कपिल यादव, नवाब मलिक, मनोज लोधी, एहसान खान शामिल रहे। उधर अयाह-शाह विधानसभा के भाजपा विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होने सपा प्रत्याशी राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद को शिकस्त देकर विजयश्री हासिल की। विजय हासिल होने के बाद सुबह से ही उनके आवास पर पार्टीजनों व समर्थकों का तांता लगा रहा। भाजपाईयों ने फूल-माला पहनाकर नवनिर्वाचित विधायक को बधाई दी। विधायक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर दोबारा विश्वास किया है। उन्होने पांच वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए थे जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें इस बार पूरा करने का काम किया जाएगा। उन्होने मतदाताओं का आभार जताया। स्वागत करने वालां में प्रकाश चंद्र गुप्ता, अर्चना त्रिपाठी, बब्लू गुप्ता सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment