वार्डों में एंटी लार्वा, केमिकल स्प्रे का छिड़काव करने के निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने आहवान किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफाई कर्मी मिलकर सफल बनाएं। वार्डों में एंटी लार्वा, केमिकल स्प्रे का छिड़काव कराया जाए।
![]() |
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक करते पालिका कर्मी। |
बैठक में अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह के अलावा यूनिसेफ के पदाधिकारी एसके सैनी ने शिरकत की। बैठक में सभासदों के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब के अलावा क्षेत्रीय सफाई नायक भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगी। इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी नगर पालिका के सफाई कर्मियों की है। अपने कार्यों के प्रति सजग रहें और प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का काम करें। बताया गया कि प्रत्येक वार्ड में एंटी लार्वा, केमिकल स्प्रे का छिड़काव कराने के साथ ही नालियों की सफाई व झाड़ियों की कटाई अवश्य कराई जाए। लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का काम करें। जिससे संचारी रोगों को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर सभासद दीपक डब्लू, शादाब अहमद, अतीश पासवान, राम सिंह पटेल, भानु पटेल, मुन्ना बाजपेई, इरशाद अहमद, मोहम्मद नफीस मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment