बांदा, के एस दुबे । खून की कमी से जूझ रहे अस्पताल में भर्ती युवक को प्राचार्य ने रक्त दान देकर उसकी जान बचाई। युवक के परिजनों ने प्राचार्य की सराहना की। शहर कोतवाली क्षेत्र के फूआ कुआं निवासी इंद्र कुमार पुत्र कल्लूराम खून की कमी से जूझ रहा है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका ब्लड ग्रुप बी-पाजिटिव था।
![]() |
ब्लड डोनेट करते प्राचार्य दीपक त्रिपाठी |
चिकित्सक ने ब्लड चढ़वाने के लिए परिजनों से कहा। डोनर न होने की वजह से इदं्रकुमार जीवन और मौत से जूझ रहा था। गुरुवार की सुबह खबर पाकर जिला अस्पताल पहुंचे गनर्वमेंट इंटर कालेज कालिंजर के प्रधानाचार्य दीपक त्रिपाठी पुत्र ऋषिकेश त्रिपाठी ने ब्लड डोनेट किया। तब उसकी जान बची। इस दौरान प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव, अनुराग पाण्डेय, नौशाद खान, हरदेव विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment