प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल व शील्ड देकर किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के पनी मुहल्ला स्थित लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक विपिन बिहारी शरण एवं प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।
![]() |
मेधावी छात्रों को परीक्षाफल व शील्ड देकर सम्मानित करते प्रबंधक। |
केजी में दिव्यांशी प्रथम व शिवांश दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा एक में आलिया प्रथम, रेहान द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा दो में काव्या श्रीवास्तव प्रथम शिवम मौर्य दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा तीन में परी मौर्या प्रथम मोहम्मद अयान दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा चार में तहसीन प्रथम, कायनूर दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 5 में रिया मौर्या प्रथम सरस्वती दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 6 में प्रियंका प्रथम गुलनाज दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 7 में सार्थक श्रीवास्तव प्रथम प्रखर दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 8 में आरती गुप्ता प्रथम रवि कुमार दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 9 में हूरिया प्रथम अपेक्षा दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 11 में अजीजा नवाज प्रथम सुहालिया दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान प्रबंधक बिपिन बिहारी शरण व प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने कहा कि जो लोग क्लास में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे हैं उनको बहुत-बहुत बधाई और जो लोग अच्छे अंक लाने में पीछे रह गए हैं वह और मेहनत करके अगले वर्ष इन स्थानों पर आने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर राम किशोर गुप्ता, कमल चंद वर्मा, आशीष मिश्रा, रवि गुप्ता, रवि कुमार, प्रिया कश्यप, अंजली श्रीवास्तव सहित तमाम अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment