एसपी को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की उठाई मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के आईटीआई रोड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक ने सामने स्थित एक अन्य रेस्टोरेंट संचालक पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप मढ़ते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआई दर्ज करवाए जाने की मांग की गई है।
एसपी को शिकायती पत्र सौंपते पीड़ित। |
शहर के खेलदार मुहल्ला निवासी पारस लमगोड़ा पुत्र स्व. अवनींद्र मोहन लमगोड़ा एडवोकेट ने एसपी राजेश कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह शहर के आईटीआई रोड पर बाबू दी हट्टी नाम से रेस्टोरेंट का संचालन करता है। उसके रेस्टोरेंट के सामने माया श्याम रेस्टोरेंट भी संचालित होता है। बताया कि उसके रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ आए दिन माया श्याम रेस्टोरेंट के संचालक राजकुमार गुप्ता निवासी लाठी मोहाल बाकरगंज व्यापारिक ईर्ष्या होने के कारण आए दिन गाली-गलौज करते हैं। बताया कि 13 मार्च को रात में वह और उसका भाई स्वतंत्र लमगोड़ा अपने रेस्टोरेंट में बैठे थे। तभी माया श्याम के संचालक राजकुमार गुप्ता अपने पिता श्याम बाबू गुप्ता व छोटे भाई पारस गुप्ता व रवि शुक्ला के साथ उसके रेस्टोरेंट पर लाठी-डंडा लेकर आए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए और धमकी देते हुए चले गए। जिसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में उपलब्ध है। उसने एसपी ने माया श्याम रेस्टोरेंट के संचालक व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment