सत्ताधारी दल भाजपा व सपा सरकार बनाने के दावे पर अडिग
10 मार्च को मतगणना के बाद साफ हो सकेगी तस्वीर
सट्टा बाजार में सपा-भाजपा के भाव आसमान पर
फ़तेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के बाद सींटो की जीत हार को लेकर कयासों का दौर के बीच दलों के नेताओं के अपनी-अपनी सरकार बनाने के लगातार दावे किए जा रहे है। प्रदेश में सातों चरणों की वोटिंग समाप्त होने के बाद अलग-अलग चौनलों व एजेंसियों के सर्वे रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा के सत्ता वापसी के संकेत देखकर जहां भाजपा कार्यकर्ताआें में उत्साह है वही समाजवादी पार्टी खेमे में कही खुशी कही मायूसी नज़र आ रही है। सपा नेता सर्वे रिपोर्ट को गलत ठहराने के साथ ही प्रदेश में सपा की सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाने की बात से पीछे हटने को तैयार नही है एक्जिट पोल की रिपोर्ट देखकर भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता प्रदेश सरकर के विकास और यूपी के योगी और बुलडोज़र मॉडल की जीत बताकर उत्साहित नज़र आ रहे है। 10 मार्च को जनपद समेत प्रदेश की सभी सींटो का परिणाम जारी होते ही राजनैतिक दलों की स्थिति की तस्वीर भी साफ हो सकेगी और सभी तरह के संशय व भ्रम मिट जाएगे। गौरतलब है कि 403 सींटो वाले उत्तर प्रदेश की विधानासभा में बहुमत के लिये किसी भी राजनैतिक दल के पास 202 सीटें होनी चाहिए। प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान होने के बाद जनपद की छः विधान सभा सींटो के लिये चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान किया गया था। सोमवार 7 मार्च को पूर्वांचल में अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न न्यूज़ एवं सर्वे
विधानसभा। |
एजेंसियों के माध्यम से चौनलों एवं सोशल मीडिया मे सर्वे रिपोर्ट जारी की गई जिसमें समाजवादी पार्टी को बहुमत के अंक से काफी दूर 150 अंक तक दिखाया गया है जबकि सत्ताधारी दल भजपा गठबन्धन को ढाई सौ से तीन सौ सीटें तक लाने की सम्भावना जाहिर की जा रही है। विभिन्न चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सपा गठबन्धन के सभी नेता लगातार प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व सीएम योगी आदित्यनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का दावा कर रहे है। सातों चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद चुंनाव आयोग की गाइड लाइन में छूट मिलते ही विभिन्न चौनलों एवं सर्वे एजेंसियों के एक्जिट पोल जारी कर दिए गये लगभग सभी सर्वे रिपोर्ट में प्रदेश मे भाजपा को बढत मिलती दिखाई दे रही हैं। प्रदेश में योगी फेस पर चुंनाव लड़ रही भाजपा को चुंनाव बहुमत का आकड़ा मिलने पर योगी सरकार के कामकाज पर जनता को विश्वास व्यक्त करने व सरकार पर भरोसा कायम रहने को लेकर देखा जा रहा है वही समाजवादी पार्टी के नेता सर्वे रिपोर्ट को ख़ारिज कर जनपद की सभी छह विधान सभा मे जीत हासिल करने व प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
फ़तेहपुर, शमशाद खान । भले ही प्रदेश में विधानासभा चुंनाव परिणाम अभी जारी न हुआ हो लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा एक्जिट पोल की रिपोर्ट पर उत्साहित नज़र आ रहे है। जनपद की सभी विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियां को जीत हासिल करने व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे है। आशीष मिश्रा का कहना है कि जनता ने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सरकार पर एक बार फिर से भरोसा
भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा। |
ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल पर विश्वास व्यक्त किया है। फिर से सरकार चलाने का जनादेश दिया है। दस मार्च को आने वाले परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे और भाजपा गठबन्धन एक बार फिर से प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
फ़तेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि चौनलों एवं सर्वे रिपोर्ट झूठे साबित होंगे दस मार्च को आने वाले परिणाम सपा के पक्ष में आएगे। समाजवादी पार्टी जनपद की सभी छः सींटों पर जीत दर्ज कराने के साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।
सपा जिलाध्यक्ष विपिन यादव। |
सपा भाजपा के नाम पर सट्टा बाजार गर्म
फ़तेहपुर। सूबे में समाजवादी पार्टी गठबन्धन पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी या फिर सत्तारूढ़ दल भाजपा को जनता दोबारा सत्ता सौपेगीं इसका अंदाज़ा अभी लगाना मुश्किल है। सभी दस मार्च की गणना की प्रतीक्षा कर रहे है वही सट्टा बाजार में समाजवादी पार्टी और भाजपा की सरकार बनने के लिये ऊँचे भाव लगाये जा रहे है।
No comments:
Post a Comment