चलो मुक्तिधाम, करें श्रमदान अभियान के तहत किया श्रमदान
पालिका को चेतावनी : तीन दिन में कचरा न हटा तो पालिका कार्यालय में प्रदर्शन
अतर्रा, के एस दुबे । पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के गौरा बाबा मुक्तिधाम में नगर की सफाई का कचरा डालने से फैली गंदगी व मुक्ति धाम को साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर शुरू किए गए चलो मुक्ति धाम, करें श्रम दान अभियान के तहत कांग्रेसियों ने शनिवार को झाडू लगाई और सफाई की। पालिका प्रशासन को स्वच्छता का संदेश दिया। चेतावनी दी कि तीन दिनों में गंदगी न हटने पर कचरा लेकर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।
![]() |
मुक्तिधाम में झाड़ू लगाकर सफाई करते कांग्रेसी |
कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौराबाबा धाम से लगे मुक्तिधाम में पिछले दिनों पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर की सफाई का कचरा मुक्तिधाम में डाल दिया गया। इससे वहां गंदगी का अंबार लग गया। हालात यह हो गए कि लोग वहां दुर्गंध के कारण रुक नहीं पा रहे। मुक्तिधाम में कचरा डंप किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश पनप उठा। कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई ने गंदगी को अधिशासी अधिकारी श्रीराम सिंह से तत्काल हटाने की मांग की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस पर चलो मुक्तिधाम, करें श्रमदान अभियान चलाया गया। इसके तहत शनिवार को अभियान के प्रथम दिन कांग्रेसियों व नगर के लोगों ने मुक्तिधाम पहुंचकर गंदगी व कचरे को हटाने के लिए झाड़ू लेकर मुक्तिधाम को साफ स्वच्छ बनाने के लिए सफाई की। साथ ही पालिका प्रशासन पर देश के प्रधानमंत्री साफ स्वच्छ मिशन भारत के अभियान के साथ हीला हवाली बरते जाने का आरोप लगाया। कांग्रेसी नेता श्री बाजपेई ने कहा कि पालिका प्रशासन पूरी तरह से नगर के लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। मुक्तिधाम जहां लोग अंतिम दर्शन व शवदाह के लिए आते हैं, वहां नगर की सफाई यसे निकला कचरा डंप किया जा रहा है। यह पालिका की उदासीनता व लापरवाही को दर्शाता है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विक्की, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा ने तत्काल गंदगी हटाने की मांग की है। सफाई अभियान के दौरान कांग्रेस युवा जिला महासचिव मोहमद नसीम, आशीष गुप्ता, उमाशंकर बाजपेई, पंकज गौतम सत्यम सोनी, भाईजी गुप्ता, मुन्ना सविता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment