इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने में होगी आसानी
तिंदवारी, के एस दुबे । राम प्रताप दिक्षित डिग्री कालेज सोनरही में शनिवार को आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत बीए फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों के लिए चलाई जा रही योजना के अंतर्गत छात्रों को बिना कोई शुल्क लिए ही, मुफ्त में स्मार्टफोन वितरित करने की योगी सरकार की योजना अंतर्गत श्री राम प्रताप दिक्षित डिग्री कॉलेज सोनरही में भाजपा जिला
![]() |
छात्रा को स्मार्ट फोन देते भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी |
प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा बीए फाइनल वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि मोबाइल के द्वारा दुनिया में होने वाली सभी हलचलों के बारे में पता चल जाता है। शिक्षा अब इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है शिक्षा प्रदान करने के नए-नए तरीके भी शुरू होते जा रहे हैं लेकिन कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें आर्थिक कमी के कारण मोबाइल नहीं मिल पाता था जिसकी वजह से उनको शिक्षा में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना शुरू की गई है। इस अवसर पर कॉलेज संचालक आशीष दीक्षित, अतुल दीक्षित, संदीप सोनी, विमल पटेल, अनुराधा, जितेंद्र सहित भारी संख्या में कालेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment