सीमावर्ती चेकिंग कर पुलिस ने संदिग्ध लोगों से शुरू की पूछताछ
बांदा, के एस दुबे । होली त्यौहार के दृष्टिगत किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की तस्करी न हो सके, साथ ही अपराधी किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें, इसको लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसपी के निर्देशन पर जहां जिले के थानाध्यक्ष आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के साथ उनकी तलाशी करा रहे है। वहीं क्षेत्राधिकारी भी लगातार जिले की सीमाओं में नजर बनाए हुए है। ताकि अपराध के साथ-साथ मादक पदार्थों पर अंकुश लगाया जा सके।
पूछताछ करते सीओ व तलाशी लेती मटौंध पुलिस |
जिले की सीमाओं में एसपी के निर्देशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष सीमाओं के साथ-साथ अपने क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ करते हुए उनके सामानों की सघन तलाशी ले रही है। थाना पुलिस के अलावा सर्किल के क्षेत्राधिकारी भी जिले की सीमाओं में अपनी नजर बनाए हुए है। मंगलवार की देर रात क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने जनपद से सटी कमासिन-राजापुर सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ उनका ब्यौरा पुलिस द्वारा एकत्र किया गया। संतोषजनक जवाब देने पर ही उन्हें जाने दिया गया। इसी तरह मटौंध थानाध्यक्ष अरविंद सिंह गौर ने भूरागढ़ चौकी प्रभारी एवं मय फोर्स के साथ ग्राम भूरागढ़ महोबा रोड पर संदिग्ध वाहनां एवं व्यक्तियों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली।
No comments:
Post a Comment