प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन, किए गए पुरस्कृत
बांदा, के एस दुबे । संकुल मोहन पुरवा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी में मुझमे है दम, नहीं किसी से कम संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे ंप्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोहर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे |
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत मुझमे है दम, नहीं किसी से कम संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। संकुल मोहन पुरवा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के साथ में डा. रवि कुमार चौरसिया, प्रवक्ता डायट एवं विशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र बड़ोखर खुर्द रहे। एआरपी कमल सिंह और शैलेंद्र सिंह परिहार व जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) पवन कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतियोगिता हुई। इसमें नोडल संकुल शिक्षक सुनील कुमार और संकुल शिक्षक डा. शिवप्रकाश सिंह, अमर सिंह, अकरम खान, राजेंद्र प्रसाद ने व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। इसमें गोयरा मुगली से एकांकी, मिशन शक्ति का परिचय और गीत आदि के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सहभागिता प्रमाण पत्र सभी छात्राओं को दिया गया। ग्राम प्रधान रामबहोरी वर्मा, पूर्व प्रधान सुधीर कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार नोडल संकुल शिक्षक ने किया और प्रधानाध्यापक डा. शिवप्रकाश सिंह, त्रिवेणी यूपीएस ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment