बेहतर पुलिसिंग का कर्मियों को पढ़ाया पाठ
फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने नेशनल हाईवे-2 पर पड़ने वाले मलवां थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने थाने में साफ-सफाई के निर्देश देते हुए बेहतर पुलिसिंग का कर्मियों को पाठ पढ़ाया। एसपी ने कहा कि पुलिस की छवि समाज में अच्छी बनाएं। जिससे लोगों का भरोसा पुलिस कर्मियों पर बना रहे।
![]() |
मलवां थाने का वार्षिक निरीक्षण करते एसपी राजेश कुमार सिंह। |
एसपी राजेश कुमार सिंह जैसे ही थाने पहुंचे तो सर्वप्रथम पुलिस बल ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। एसपी ने विभिन्न मामलों से अवगत होते हुए पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं। उन्होने कहा कि सभी की समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। तत्पश्चात उन्होने कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात, थाना परिसर का आदि का निरीक्षण किया। परिसर की साफ-सफाई के साथ ही खिड़कियों में लगी जाली का अवलोकन किया। एसपी ने निर्देशित किया कि थाने में बेहतर साफ-सफाई रखी जाए। क्योंकि स्वच्छता से ही इंसान का शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होने थानाध्यक्ष से विभिन्न मामलों की जानकारी ली। थानों पर मौजूद रजिस्टर नं. 8, रजिस्टर नं. 4, मालखाना रजिस्टर, बीट रजिस्टर, आर्डर बुक भूमि रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चंद्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रगति यादव के अलावा पेशकार, स्टेनो भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment