चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण व बाल विकास के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में सोमवार को एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा ने बांधी, रामाकोल, एंटी रोमियों टीम महिला थाना ने पुरानी बाजार, तौरौहा, अमानपुर,
जागरुक करतीं टीम। |
शत्रुघनपुरी, एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी ने कस्बा में भ्रमण कर महिलाओं, बेटियों को हेल्प लाइन नम्बर 112, 181, 1090, 1098 आदि सहित थानों के सीयूजी नम्बरों की जानकारी देकर जागरुक किया है।
No comments:
Post a Comment