चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मानिकपुर उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने पेयजल की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
सोमवार को एसडीएम ने कार्यालय में पेयजल समस्या को देखते हुए बैठक की। इस दौरान एडीओ ने कार्य योजना प्रस्तुत की। 59 टैंकर हैं। इसके अतिरिक्त आठ जल निगम के टैंकर हैं। खराब टैंकर की मरम्मत कराई जा
बैठक में निर्देश देते एसडीएम। |
रही है। एक सप्ताह के अंदर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। उन्होंने मजरो व ग्रामों के नाम दिए जहां पेयजल की अधिक समस्या व जहां टैंकर भेजे जाने की आवश्यकता है। जेई जल संस्थान व ईओ ने भी कार्य योजना बताई है। एसडीएम ने खराब हैंडपंप की सूची प्राप्त कर तत्काल बनवाने के निर्देश दिए हैं। दो दिन के अंदर रिबोर वाले हैंडपंप की सूची मांगी है। सोलर पंप खराब होने को लेकर पत्राचार किया जाएगा। कहा कि कहीं पर पेयजल की कोई समस्या नहीं होना चाहिए। बैठक में अधिशासी अधिकारी, एडीओ, जेई जल संस्थान, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment