छठवें चरण में बसे जाने से पैदा हुई स्थिति
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत छठवें चरण के होने वाले मतदान को सम्पन्न कराने के लिए जिले से कई बसें गैर जनपदों को चले जाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक-एक बस में क्षमता से अधिक सवारियां बैठने के लिए विवश हो गईं। इतना ही नहीं बसों के इंतजार में यात्रियों को अपना समय भी गंवाना पड़ा।
रोडवेज बस में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते यात्री। |
बताते चलें कि छठवें चरण के तहत गैर जनपदों में गुरूवार को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए फतेहपुर जनपद से कई रोडवेज बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। जिससे यहां रोडवेज बसों का टोटा हो गया और यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ व बांदा जाने वाले यात्री घंटों बस स्टाप परिसर में बसों की प्रतीक्षा करते हुए दिखाई दिए। एक बस के आते ही भीड़ बस की ओर दौड़ पड़ी और क्षमता से अधिक सवारियां बस में बैठ गईं। यह स्थिति पूरा दिन रोडवेज बस स्टाप में दिखाई दी। सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं व बच्चों को उठानी पड़ी।
No comments:
Post a Comment