देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एत्मादपुर स्थित सिद्ध गुफा रामलाल जी महाराज जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी लोग भजन कीर्तन परिवार के लोग करते रहे और भगवान श्री राम लला का आशीर्वाद हमारे परिवार पर अन्य सभी लोगों पर बना रहे, किसी ने कहा है यह सत्य है बिना गुरु के जीवन में कल्याण नहीं होता है ईश्वर की प्राप्ति के लिए गुरु का होना आवश्यक है और यह भी सत्य कथन है
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए
इसमें भी भगवान से ऊपर गुरु का दर्जा है, गुरु भगवान के रास्ते को चलने का एक प्रशस्ति मूल कड़ी होती है आज
मैं मेरा परिवार और बहुत सारे भक्त यहां पर दर्शन करने आए और इस जो सुख की अनुभूति महसूस हुई वास्तव में कहीं नहीं है, गुरु की कृपा भक्तों पर होती अवश्य है और मुझे मेरे परिवार को और सभी भक्तों को और पूरे देश के लोगों को गुरु की कृपा बनी रहे और सत्कर्म और अच्छे विचारों के साथ अपने भविष्य को संभालने के साथ दूसरों का भी कल्याण करें यह भावना गुरु के माध्यम से प्राप्त होती है मैं मेरे परिवार को जो दर्शन करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है मैं प्रभु रामचंद्र जी को चरणों पर सर रखकर उनसे कामना करता हूं मेरे परिवार और हम सब को पूरे देश को ठीक रखें बिना गुरु के क्या ईश्वर की प्राप्ति संभव है।
No comments:
Post a Comment