नरैनी, के एस दुबे । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आस्था रखने वाले दो युवको ने कठिन व्रत रखा था। कहा था कि अगर योगी दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वह दंडवती परिक्रमा करते हुए राजधानी तक पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री योगी
![]() |
दंडवती परिक्रमा कर जाते मुन्नीलाल व जयपाल |
से मिलेंगे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेहा के हजारीपुर के रहने वाले मुन्नीलाल पुत्र चुन्नीलाल कोरी और जयपाल पुत्र मोतीलाल कोरी दंडवती परिक्रमा लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment