फर्जी रिलीज आर्डर से ट्रक रिलीज कराते थे आरोपी
कंप्यूटर, प्रिंटर व फर्जी मुक्ति आदेश किए गए बरामद
बांदा, के एस दुबे । फर्जी रिलीज आर्डर से पकड़े गए वाहन छुड़वाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर और फर्जी मुक्ति आदेश भी मिले हैं। इन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वाणिज्य कर विभाग के द्वारा पकड़े जाने वाले ट्रकों को थानों में खड़ा कराया जाता है। अभी हाल ही में एक ट्रक को अधिकारियों ने पकड़ा था। चालक वाणिज्य कर विभाग का रिलीज आर्डर लेकर चिल्ला थाने पहुंचा। रिलीज आर्डर की जांच में पाया गया कि आर्डर जारी करने की तिथि 15 मार्च 2022 है। जबकि पत्र के तामीला की तिथि 15 फरवरी 2022 अंकित है। इस पर पुलिस को संदेह हो गया। पुलिस ने चालक से कड़ाई से पूछतांछ की। चालक ने बताया कि रिलीज आर्डर उन्हें दो व्यक्तियों ने दिया है। पुलिस चालक को लेकर संबंधित व्यक्तियों के पास पहुंची।
पकड़े गए अभियुक्त और बरामद सामान |
वहां पर तीन व्यक्ति वाणिज्यकर विभाग का फर्जी रिलीज आर्डर बनाते हुए पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर व वाणिज्यकर विभाग के फर्जी रिलीज आर्डर बरामद कर लिए। तलाशी के दौरान तीन मुक्ति आदेश और 22,750 रुपया नगद बरामद किया गया। चिल्ला पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोग वाणिज्यकर विभाग का फर्जी रिलीज आर्डर देकर ट्रकों को छुड़ाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अभिमन्यु पुत्र अयोध्या सिंह निवासी बेरा गढ़ीवा फतेहपुर, फुल्लन सिंह पुत्र शिवप्रकाश सिंह निवासी बड़ेहा थाना देहात कोतवाली, शिवनाथ सिंह पुत्र इंद्रप्रताप सिंह गायत्री नगर बांदा, आनंद निषाद पुत्र रामस्वरूप निषाद निवासी इंदिरा नगर बाबा तालाब बांदा बताया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चिल्ला नरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल कमला प्रसाद दीक्षित, कांस्टेबल निसार अहमद, राहुल पटेल, पवन कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment