अतर्रा, के एस दुबे । यूक्रेन से सकुशल घर लौटे छात्र का भाजपाइयों ने फूल मालाओं से किया स्वागत। मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की की कामना। छात्र ने साझा किए अपने अनुभव। यूक्रेन से घर वापस लौटे आशीष गुप्ता पुत्र नित्यानंद गुप्ता निवासी बदौसा बरछा बा जो कस्बा अतर्रा के बांदा निवासी अवध नरेश द्विवेदी के मकान में किराए से रहते हैं इनके पिता केसर व्यवसाई हैं भरतकूप में इनका व्यापार चल रहा है आशीष यूक्रेन में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था और लगभग 5 दिन पहले यूक्रेन में हो रहे हमलों के दौरान वह सकुशल घर वापस लौट आया जिस पर एक और जहां घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वही सूचना पाकर गुरुवार को
छात्र आशीष का स्वागत करते भाजपाई व परिजन |
भाजपाइयों ने भाजपा नरैनी विधानसभा प्रत्याशी ओममणि वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर छात्र का फूल मालाओं से स्वागत किया वह मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र आशीष ने भाजपाइयों से बहुत सारे अनुभव यूक्रेन के दौरान जो हुए उन को साझा किया बताते चलें कि पूरा परिवार मैं आशीष के लौटने से खुशी का माहौल है मोहल्ले वासी भी आशीष को लगातार बधाई देने में जुटे हुए हैं स्वागत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन गुप्ता ,राकेश गौतम मेजर ,राजेश गुप्ता, मंजू चौरिहा , आदित्य तिवारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्र, कालीचरण बाजपेई, आशीष गुप्ता, वासु दुबेदी आदि मौजूद रहे। बताते चलें की यूक्रेन से वापस लौटा आशीष दो भाई हैं छोटा भाई पिता के साथ व्यापार में हाथ बटा रहा है आशीष ने अभी पढ़ाई को पूरा कर ही देश का नाम व गौरव बढ़ाने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment