महानिदेशक ने बीज उत्पादन को सरसों, चना प्रदर्शन फसलों का किया निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्रा ने गत दिवस चित्रकूट प्रवास के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान से संचालित नाना जी श्रद्धा केंद्र बन्दरकोल प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान विश्व बैंक से वित्त पोषित वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के अंतर्गत लगाए गए चना, सरसों की दस प्रजातियों के प्रदर्शन परीक्षणों का अवलोकन किया। बीज उत्पादन को लगाई गई सरसों की परंपरागत प्रजाति देशी लाहा का अवलोकन कर निर्देश दिया कि केंद्र के प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाये बिना स्थानिक, कम लागत
फसलों का निरीक्षण करते महानिदेशक। |
की पर्यावरण हितैषी संरक्षण और प्रबंधन प्रौद्योगिकियों का विकास कर कृषि उत्पादकता को बढ़ाया जाये। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष वसंत पंडित सहित कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी क्रम मे वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के अंतर्गत आरोग्यधाम मे केंद्रीय सामुदायिक बीज बैंक की स्थापना की गई है। जिसमें बीजों के रखरखाव के लिए वैज्ञानिक प्रबंध एवं कृषक मॉडल तैयार किया है।
No comments:
Post a Comment