त्योहारों के मद्देनजर लगातार आयोजित की जा रही पीस कमेटी की बैठकें
पुलिस लगातार अपने क्षेत्र में करेगी भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । होली और शबे-बारात जैसे पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जद्दोजहद में पुलिस जुटी हुई है। लगातार पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन करते हुए पहले से ही हिदायत दी जा रही है। बावजूद इसके अगर किसी भी प्रकार का उपद्रव हुआ या अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की बात लोगों से कही है।
बैठक को संबोधित करते पुलिस अधिकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इसमें कमासिन थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार बबेरू भी मौजूद रहे। कमासिन थाने के जागरूक लोगों के साथ बैठक करते हुए बताया गया कि होली ओर शब-ए-बारात पर्व पर किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होनी चाहिए। उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि होलिका दहन को लेकर भी हिदायत दी। कहा कि जिन स्थानों पर होलिका दहन होता था, उन्हीं स्थानों पर होलिका दहन किया जाए। वरना कार्रवाई होगी। क्षेत्राधिकारी सियाराम ने कहा कि त्यौहार में जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं होगी। एक्शन लेकर तत्काल उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार में खुद भ्रमणशील रहने के साथ मातहतों को भी भ्रमणशील रखें। इस अवसर पर अग्रसेन राजपूत, देवनाथ, प्रेमचंद तिवारी, जयप्रकाश गौतम, रामदयाल यादव, कुलदीप कुमार, वेद प्रकाश यादव, रामप्रकाश, सुमित गौतम, राजेश दीक्षित, अब्दुल गफ्फार, हरि शंकर, मोहन यादव, राममिलन शुक्ला, रमाकांत द्विवेदी, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment