बांदा, के एस दुबे । संत कृपाल सिंह इंस्टीट्यूट आफ़ ला लामा, में शासन की स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी पात्र छात्रों को विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष अखिलेश शिवहरे एवं
![]() |
ला कालेज में स्मार्ट फोन वितरण के दौरान मौजूद छात्र |
निदेशक डा. सर्वेश अग्निहोत्री ने सभी छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डा. सर्वेश अग्निहोत्री ने शासन की निःशुल्क स्मार्टफोन योजना के सकारात्मक पहलुओं पर छात्रों का ध्यान आकृष्ट किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने छात्रों को बताया कि इसका प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करने में कारगर साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य तिवारी, पुष्पेंद्र शुक्ला, शोभित निगम, वीरेंद्र, शिव नरेश, प्रीती, कंचन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment