14-14 टेबलों पर हुई गिनती, शाम तक घोषित हुए परिणाम
पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने एजेंटों की तलाशी लेकर दिया प्रवेश
तीन सौ मीटर की परिधि में बिना पास वालों को भटकने की नहीं दी अनुमति
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी चरणों के मतदान के बाद लोगों को बेसब्री से मतगणना का इंतजार था जो आज खत्म हो गया। निर्धारित समय पर राधानगर-बहुआ रोड स्थित मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। विधानसभावार 14-14 टेबलों पर जहां गिनती कराई गई। वहीं शाम तक सभी छह विधानसभा सीटों का परिणाम घोषित हो गया। पुलिस व अर्द्धसैनिक बलां ने मुख्य गेट पर एजेंटों की तलाशी लेकर ही प्रवेश दिया। तीन सौ मीटर की परिधि में बिना पास वालों को भटकने की अनुमति नहीं दी गई। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के खेमों में जश्न का माहौल देखा गया।
मतगणना कार्य में लगे कार्मिक। |
जिले की जहानाबाद, बिंदकी, अयाह-शाह, सदर, हुसैनगंज व खागा विधानसभा सीटों के लिए कुल 66 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरूवार को होना था। मतगणना की तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे, मतगणना प्रेक्षक व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की देखरेख में पूरी कर ली गई थीं। प्रातः छह बजे मतगणना स्थल का गेट खुला और सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना स्थल पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने तलाशी लेकर उन्हें प्रवेश दिया। सर्वप्रथम प्रातः आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य प्रारंभ हुआ। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद अधिकारियों व एजेंटों की देखरेख में मतगणना के लिए विधानसभावार लगाई गई टेबलों पर स्ट्रांग रूम से मशीने लाई गईं। जहां एजेंटों को मशीनों की सील दिखाकर खोला गया। तत्पश्चात चक्रवार गणना प्रारंभ हुई। 14-14 टेबलों के साथ एक आरओ टेबल भी रही। मतगणना स्थल की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए 73 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। जहानाबाद विधानसभा में 381 बूथों की गणना 27 राउंड, बिंदकी के 362 बूथों की गणना 26 राउंड, फतेहपुर सदर के 401 बूथों की गणना 28 राउंड, अयाह शाह में 321 बूथों की गणना 23 राउंड, हुसैनगंज के 363 बूथों की गणना 25 राउंड व खागा विधानसभा के 410 बूथों की गणना का काम सर्वाधिक 29 राउंड में किया गया। प्रत्येक मतगणना टेबल पर चार कर्मचारी एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाया गया था। चक्रवार हो रही गणना में जैसे-जैसे परिणाम घोषित हुए तो प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगीं। जिले की सभी विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। शाम तक सभी छह विधानसभा सीटां का परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के खेमों में जहां जश्न का माहौल रहा वहीं हारे हुए प्रत्याशी व उनके समर्थक मायूस होकर लौट गए। जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथों विजयी प्रत्याशियों ने जीत का प्रमाण पत्र लिया और अपने-अपने समर्थकों व पार्टीजनों के साथ पार्टी कार्यालय व आवास के लिए वापस हो गए। मतगणना का काम शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment