परीक्षा केंद्रों से एक किमी की परिधि में फोटोकापियर और स्कैनर प्रतिबंधित
केंद्र व्यवस्थापकों और संबंधित अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
बांदा, के एस दुबे । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली वर्ष-2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल विहीन संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने केंद्र व्यवस्थाओं और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्रों से एक किमी की परिधि में फोटोकापियर और स्कैनर प्रतिबंधित किया जाए। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाए।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अनुराग पटेल |
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। अबकी बार 40287 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 08ः15 से 11ः15 तक तथा द्वितीय पाली 02ः15 से 05ः15 तक चलेगी। परीक्षा सुचितापूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न करायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षाकेन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पडने पर उसके बाहर की दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिये जायें। परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतन एक किमी की परिधि में फोटोकापियर एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाये। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। डीएम ने कहा कि परीक्षा काल में यथा सम्भव मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी केन्द्रों का आकस्मिक दौरा करें। जनपद मुख्यालय स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा बनाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कार्मिक एवं नामित नोडल अधिकारी, सचल दल के सदस्यों, कक्ष निरीक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों के बारे में भली-भांति प्रशिक्षित कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं में की गई व्यवस्थाओं जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment