लंबित मामलों का निस्तारण करें, वरना होगी कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जीआरपी मोहम्मद इमरान ने स्थानीय थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मातहतों की धड़कनें तेज रहीं। एसपी ने भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और असलहों पर भी नजर दौड़ाई। इसके साथ ही आफिस रेकार्ड और अन्य अभिलेख भी देखे। थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही लंबित मामलों का तत्परता के साथ निस्तारण किया जाए।
![]() |
थाने का निरीक्षण करते एसपी मोहम्मद इमरान |
रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का एसपी जीआरपी मोहम्मद इमरान ने निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख, रखरखाव, सफाई व्यवस्था, बंदीगृह, और शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिलने पर संतुष्टि जताई। निरीक्षण के बाद एसपी ने थाना प्रभारी नीलम सिंह व उनकी पूरी टीम की हौसला अफजाई की। कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए। जीआरपी थाने में लंबित पड़े मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जीआरपी प्रभारी को दिया। रेल एसपी ने बताया कि वर्ष में एक बार रेल एसपी द्वारा उनके अधीनस्थ सभी जीआरपी थाने का रिव्यू किया जाता है। इसी उद्देश्य से मंगलवार को रेलवे स्टेशन स्थिथ जीआरपी थाने में केशो का रिव्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2021 से थाने का निरीक्षण नहीं किया गया था। बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment